ई-चालान सृजित करने से पहले, कृप्या यह सुनिश्चित कर लें की आपके इंटरनेट ब्राउज़र की “POP-UP Blocker” सेटिंग बंद (OFF) है।

ई-चालान सृजन हेतु आवश्यक सूचना

  • यह ई-चालान सृजन की सुविधा उन आवंटियों के लिए उपयुक्त होगी जिनका आज की तिथि तक पोर्टल पर पंजीकरण नही हुआ है।
  • आवंटियों से निवेदन है कि वो खुद को पोर्टल पर पंजीकृत कर लें ताकि अन्य अतिरिक्त सुविधाओं जैसे लेजर, ऑनलाइन भुगतान आदि का लाभ उठा सकें।
  • जो आवंटी पोर्टल पर पंजीकृत हैं, उनसे निवेदन है कि अपना एकाउंट लॉगइन कर ई-चालान का सृजन कर लें।
  • यदि आपके खाते से भुगतान हो जाता है परंतु वह आपके लेजर पर प्रदर्शित नहीं होता है तो इस स्थिति में कृपया संबन्धित EMO and Bank से संपर्क करें |

किसी प्रकार की तकनीकि सहायता के लिए निम्न नंबर/ई-मेल पर संपर्क करें:-
टेलीफोन : 0522-2236803 मोबाईल : 1800-180-5333 ई-मेल : helpdesk@upavp.com